आरा: इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है, जहां आरा की कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आरा कोर्ट में हुए ब’म ब्ला’स्ट के मामले में अदालत ने दो’षी कुख्यात लंबू शर्मा को फिर से फां’सी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आ’रोपी लंबू शर्मा को पहले ही दो’षी करार किया था। इससे पहले भी आरा की कोर्ट ने लंबू शर्मा को फां’सी की सजा सुनाई थी लेकिन पटना हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए केस को फिर से निचली अदालत में भेज दिया था। अब आरा की निचली अदालत ने दो’षी लंबू शर्मा को फिर से फांसी की सजा सुनाई है।बता दें कि 23 जनवरी 2015 को आरा कोर्ट में ब’म धमा’के के बाद ह’ड़कंप मच गया था। कोर्ट परिसर में उत्तर प्रदेश की एक महिला नगीना देवी के बैग में बम वि’स्फोट किया गया था। इस विस्फो’ट में नगीना देवी के चिथड़े उड़ गए थे जबकि धमाके में घा’लय हुए सिपाही अमित कुमार की इलाज के दौरान मौ’त हो गई थी। ब’म ब्ला’स्ट के दौरान लंबू शर्मा औरअखिलेश उपाध्याय को पुलिसपेशी के लिए कोर्ट में लेकर आई थी।
जेल में बंद लंबू शर्मा ने आरा कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी। उसके कहने पर ही नगीना देवी बैग में ब’म लेकर कोर्ट पहुंची थी और धमा’का किया था।ध’माका इतना जबरदस्त था कि कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी और इसी का फायदा उठाते हुए लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय फरार हो गए थे। लंबू शर्मा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ‘गि’रफ्तार किया था। बाद में अखिलेश उपाध्याय भी गि’रफ्तार हो गया था।
करीब चार साल पहले 20 अगस्त, 2019 को आरा कोर्ट ने बम ब्ला’स्ट मामले में मुख्य दोषी लंबू शर्मा को फांसी की सजा सुनाई थी। कोर्ट नेसात अन्य दोषियों नईम मियां, अखिलेश उपाध्याय, अंशू कुमार, श्याम विनय वर्मा, चांद मियां, प्रमोद सिंह और रिंकू यादव को आजीवन कारावास की सजा दी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भीलगाया था। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व विधायक सुनील पांडेय, संजय सोनार और विजय शर्मा को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
तब पटना हाईकोर्ट ने निचली अदालत को केस वापस करकरते हुए दोबारा सजा सुनाने का निर्देश दिया था। आरा कोर्ट ने लंबू शर्मा की फांसी की सजा बरकरार रखी है। उसे अररिया कोर्ट से आरा लाया जा रहा है। आरा सिविल कोर्ट 8 के न्यायाधीश वीरेंद्र चौबे ने बुधवार को कुख्यात लंबू शर्मा को फिर से फांसी की सजा सुनाई।
Be First to Comment