Press "Enter" to skip to content

बिहार: तीन आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकाने पर छा’पा, 10 लड़की का किया गया रेस्क्यू

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने अवै’ध रूप से संचालित आर्केस्ट्रा संचालकों के ठि’कानों पर छा’पेमारी की।  पुलिस ने NGO के साथ मिलकर 10 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी की और दो संचालकों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार संचालकों से पुलिस पुछताछ कर रही है।

Bihar Crime:आर्केस्ट्रा की आड़ में अनैतिक कार्य में शामिल 10 नाबालिग  लड़कियों को कराया मुक्त, 2 संचालक गिरफ्तार - Bihar Crime 10 Minor Girls  Involved In Immoral Act Under ...

इस छापेमारी में मुक्त कराई गई लड़कियों का मेडिकल चेकअप कराया जायेगा और उसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार बरामद लड़कियों में 8 नेपाल की और 2 आसाम की है. यह छापा पुलिस ने मुंबई की रेस्क्यू फाउंडेशन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सूचना पर की है।

इस छापे में मुंबई की रेस्क्यू फाउंडेशन की त्रिवेणी आचार्य ने बताया कि मोतिहारी के कोटवा में कई आर्केस्ट्रा संचालित है. जहां नाबालिग बच्चियों से जबरन गलत काम कराया जाता है। जानकारी के मिलने के बाद बाल संरक्षण इकाई से संपर्क कर इसकी जानकारी दी गई. बाल संरक्षण इकाई से पत्र मिलने के बाद एसपी से मिलकर कार्रवाई के लिए बात की. फिर एसपी ने एक टीम बनाई और बुधवार को कोटवा के राजपुर, दिपऊ और मठिया में तीन आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां पुलिस के साथ छापेमारी की गई. जिस क्रम में 10 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया और साथ ही दो आर्केस्ट्रा संचालक भी गिरफ्तार किए गए हैं।

इस कारवाई में कोटवा के प्रभारी थानाध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर NGO की टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी में 10 नाबालिक लड़कियां रिहा किया गया हैं. साथ हीं दो आर्केस्ट्रा संचालक गि’रफ्तार हुए हैं. जिनमें एक राजपुर का मंजय यादव और दूसरा मठिया का नंदू यादव है. गिरफ्तार करने के बाद दोनों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *