Press "Enter" to skip to content

इंटर परीक्षा में पत्नी के फेल होने के बाद दंपति ने उठाया ऐसा कदम, हैरान रह गए परिजन

वैशाली: इंटर परीक्षा में पत्नी के फेल होने के बाद एक दंपति ने घर में फां’सी लगाने की कोशिश की। पत्नी की मौके पर ही मौ’त हो गयी जबकि पति को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। वैशाली में इस घ’टना के सामने आने के बाद इलाके में सनस’नी फैल गयी है। पति-पत्नी के इस कदम से इलाके के लोग भी हैरान हैं।

बिहार के सरकारी अस्पताल में नर्स की ऐसी बदतमीजी देख हो जाएंगे हैरान, वीडियो  वायरल | Bihar government hospital of nurse misbehave to patients Hajipur -  News Nation

घट’ना वैशाली थाना क्षेत्र के खजवता की है। जहां पति-पत्नी दोनों ने एक साथ घर में ही फां’सी लगा ली। बताया जाता है कि इंटर आर्ट्स की परीक्षा में पत्नी फेल गयी थी। जिसके बाद पति-पत्नी परेशान रहने लगे। दोनों ने घर में बंद होकर गले में फंदा लगा लिया और आत्मह’त्या की कोशिश की। जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौ’त हो गई जबकि गं’भीर हालत में पति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घट’ना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तका अंजली की ला’श को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। वही पति सुनील कुमार गं’भीर हाल’त में सदर अस्पताल में भर्ती है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सुनील के पिता ने बताया कि इंटर रिजल्ट आने के बाद पति-पत्नी दोनों परेशान चल रहे थे।

जिस वक्त दोनों फं’दे से लटके थे उस समय घर में कोई भी नहीं था। जब घरवाले पहुंचे तो देखा की अंजली की मौ’त हो गयी है और सुनील की सांस चल रही है। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन सुनील को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल गये जहां उसका इलाज चल रहा है। सुनील की हालत गं’भीर बनी हुई है। इस घट’ना से परिजनों के बीच को’हराम मचा हुआ है। इलाके के लोग भी इस घट’ना से काफी हैरान है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *