Press "Enter" to skip to content

बिहार दिवस 2023: 111 साल का हुआ बिहार, पटना से लेकर जापान-अमेरिका तक भव्य आयोजन

बिहार दिवस 2023:  बिहार राज्य की स्थापना को 111 साल हो गए हैं। बुधवार 22 मार्च को राज्य का स्थापना दिवस है। बिहार दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में चलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई प्रतियोगिताएं होंगी। लोग बिहारी व्यंजनों का आनंद लेंगे। स्कूली बच्चे पूरे प्रदेश में पर्यटन स्थलों और म्यूजियम की सैर करेंगे। जिलों में हेरिटेज वॉक करेंगे। सूबे के 75 हजार सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। यही नहीं, विदेशों में भी बिहार दिवस की धूम रहेगी। अमेरिका, जापान और जर्मनी में बड़े कार्यक्रम होंगे।

Bihar Diwas 2023 big celebration from Patna to USA and Japan on 22 March - Bihar  Diwas 2023: 111 साल का हुआ बिहार, पटना से लेकर जापान-अमेरिका तक भव्य आयोजन

एक दर्जन देशों में बिहारी समुदाय के लोग भी इसको लेकर समारोह आयोजित कर रहे हैं। इस वर्ष बिहार दिवस सात निश्चय की युवा शक्ति पर आधारित है। इसके तहत ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ का स्लोगन भी तय कर लिया गया है। इसमें बिहार की प्रगति को युवा शक्ति से जोड़ कर आयोजन होंगे। बीते साल जल जीवन हरियाली को आधार बनाकर बिहार दिवस का आयोजन किया गया था।

पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस पर भव्य आयोजन होने जा रहे हैं। मुख्य मंच पर प्रख्यात गायक जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इंडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम एवं सलमान अली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावा गजल गायक तलत अजीज, नियाजी बद्रर्स की कव्वाली, कुमुद दीवान व नलिनी जोशी का शास्त्रीय संगीत, लोक गायिका डॉ. रंजना झा, नीतु कुमारी नूतन, अचला कुमारी, चंदन तिवारी के लोकगीत भी होंगे। 

इसके अलावा विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी अलग-अलग विभागों के स्टॉल, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा फेसबुक, यू-टयूब एवं ट्विटर पर सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण, बेलट्रॉन द्वारा किया जाएगा।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NationalMore posts in National »
More from NatureMore posts in Nature »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *