मुंगेर: होली में पिचकारी का बड़ा महत्व है। यूं तो पीतल की पारंपरिक पिचकारी की जगह अब प्लास्टिक की पिचकारी ने जगह ले लिया है। इस बार पिचकारी में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तस्वीर खूब पसंद की जा रही है। हालत यह है कि मुंगेर के बाजार में मोदी पिचकारी हाथों हाथ बिक गई। दुकान में इसका स्टॉक खत्म हो गया है।
होली को लेकर मुंगेर में पिचकारी के सबसे बड़े व्यवसायी आनंदा ग्लास हाउस के प्रोपराइटर गौरव आनंद ने बताया कि हमारे दुकान में पिचकारी की कई वैरियंट उपलब्ध है। हमारे यहां 20 से लेकर 1000 रुपए तक की पिचकारी कई डिजाइन में मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिचकारी में लगाए स्टिकर खूब पसंद किए जा रहे हैं। लोग इसे मोदी पिचकारी कह कर खरीद रहे हैं। खासकर बच्चे और युवा तो मोदी पिचकारी के छोटे एवं बड़े डिजाइन वाले पिचकारी हाथों हाथ ले रहे हैं।
Be First to Comment