Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन-हाउस ट्रेनिंग के साथ होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर:  शहर के पानापुर करियात स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में इन-हाउस ट्रेनिंग के साथ-साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

विद्यालय के निर्देशक प्रमोद कुमार एवं प्रधानाचार्य सुबोध कुमार ने रिसोर्स पर्सन डॉ प्रमोद कुमार का सम्मान फूलों के गुलदस्ते, शॉल एवं विद्यालय का मोमेंटो देकर किया।

उसके बाद दीप प्रज्वलन करके ट्रेनिंग की शुरुआत की गई। ट्रेनिंग का विषय ‘एडोलसेन्स एजुकेशन’ एक बहुत ही ज्ञानवर्धक सत्र था, जिसमें किशोरावस्था में बच्चों में होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तन के कारण बच्चों के व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों पर ज्ञानवर्धक चर्चा हुई। किशोरावस्था एक संघर्षपूर्ण अवस्था होती है जिसमें बच्चा सबकुछ करने को उर्जावान रहता है बिना उसके परिणाम को समझे। पठन-पाठन की शैली में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। बच्चों को सिर्फ निर्देश देने की नहीं, उन्हें समझने की भी जरूरत होती है। उनके जोश और ऊर्जा को सही रास्ता दिखाने की जरूरत होती है। शिक्षकों की भूमिका इस परिस्थिति में सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि बहुत ही धैर्य और शांति से उन्हें- बच्चों को सही मार्ग पर ले जाना होता है। यह एक महत्वपूर्ण समय इसलिए भी है क्योंकि यहीं से बच्चे धीरे-धीरे उन्नति की तरफ भी बढ़ते है। ऐसी अनेक महत्वपूर्ण बातों की चर्चा इस सत्र में हुई।

 

बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रतिवद्ध शिक्षकों ने अपने मनोयोग से ट्रेनिंग सत्र पूरा किया तथा ट्रेनिंग सत्र के समापन पर मुजफ्फरपुर सहोदया के ट्रेजरर रणधीर कुमार, निदेशक आनंद प्रेप पब्लिक स्कूल एवं मुजफ्फरपुर सहोदया के ऑडिटर चंदन कुमार, निदेशक किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल, को विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य के द्वारा शॉल, फूलों का गुलदस्ता एवं होली के उपहार देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के अंत में रिसोर्स पर्सन डॉ० प्रमोद कुमार को सहोदया के ट्रेजरर, ऑडिटर एवं विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ, होली के उपहार, सहोदया के स्मृति-चिह्न एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

इस प्रकार इस ट्रेनिंग सत्र के समापन के पश्चात विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें संगीत-शिक्षक विनय कुमार सिन्हा एवं हिमांचल मिश्रा के द्वारा विभिन्न संगीतमय प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय परिवार से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत कर समारोह का भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *