अरवल: बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी लागू है इसके बावजूद शरा’ब के धं’धेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। होली में श’राब बेचने के लिए बड़ी खेप मंगवाई गयी थी लेकिन अरवल में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। एक मैजिक वैन से भारी मात्रा में विदेशी श’राब पुलिस ने जब्त किया है वही वैन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
रविवार को अरवल उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के दौरान अरवल- औरंगाबाद बॉर्डर स्थित एन एच139 ठाकुर बिगहा के समीप वाहन जांच के दौरान मैजिक भान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि होली पर्व को लेकर अरवल औरंगाबाद बॉर्डर स्थित ठाकुर बीघा एन एच139 के समीप उत्पाद विभाग निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था, इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से आ रही एक मैजिक भान को शक के आधार पर रोकी गई जहां चालक हाव भाव खाने लगा पुलिस को शक हुआ कि इसमें अवैध रूप से समान लोडेड है।
उत्पाद विभाग की टीम ने गाड़ी को जप्त कर थाना परिसर लाई उसके बाद गाड़ी में रखी गई शराब की गिनती की गई तो 750ml का 118 पीस जिसमें शराब की मात्रा 88.50 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया। चालक से पूछताछ किया गया था उन्होंने बताया कि हमें शराब की गाड़ियां औरंगाबाद में दी गई थी जिसे पटना पहुंचाना था। गिरफ्तार चालक धर्मवीर कुमार ,जिला वैशाली का रहने वाला बताया जाता है। चालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है| फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम जीपीएस के आधार पर अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुट गई है।
Be First to Comment