Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी को सावधान रहने की जरूरत, सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार सबसे बड़े ब्लैकमेलर

पटना: महागठबंधन में सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीजेपी ने तेजस्वी यादव को बड़ी सलाह दे दी है। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार सबसे बड़े ब्लैकमेलर हैं, ऐसे में तेजस्वी यादव को उनसे बचकर रहना चाहिए। नीतीश कब पलटी मार दें इसका कोई भरोसा नहीं है।

Katihar News: Samrat Choudhary Attacks Nitish Kumar And Bihar Govt For BJP  Leader Murder Ann | Katihar News: BJP नेता की हत्या पर गरमाई राजनीति, सम्राट  चौधरी का हमला, कहा- बिहार सरकार

सम्राट ने कहा कि आरजेडी के पास 110 विधायक हैं जबकि जेडीयू के पास महज 45 एमएलए हैं। आरजेडी जब चाहे 122 का आंकड़ा पूरा कर लेगी।

कल पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली पर बोलते हुए सम्राट ने कहा कि रैली में जो पार्टियां शामिल हो रही हैं उनमें दम नहीं है। महागठबंधन में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा कोई मजबूत नेता नहीं है। कांग्रेस बिना रीढ़ वाली पार्टी है, महागठबंधन में उसको कोई नोटिस नहीं लेता है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के स्टाफ होते हैं।

वहीं बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव की तरफ से सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि मंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। ऐसे लोग जिनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है, उनको इलाज की जरूरत है। पहले बिहार के शिक्षा मंत्री को इलाज की जरूरत थी अब बिहार के एक और मंत्री को इलाज की जरूरत आ पड़ी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसे लोगों का इलाज वे कोईलवर के अस्पताल में कराने को तैयार हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *