Press "Enter" to skip to content

बेरोजगारी से तनाव में युवा, इसलिए हिंसा कर रहे; पटना कांड पर बोले नीतीश कुमार के मंत्री

पटना: पार्किंग के मामूली वि’वाद में बिहार की राजधानी पटना का जेठूली गांव 2 दिनों से तनाव की आ’ग में ज’ल रहा है।  घ’टना में तीन लोगों की मौ’त हो चुकी है। इस ह’त्या के विरोध में ग्रामीणों ने ह’त्यारों के घर और संपत्ति को आ’ग के हवाले कर दिया।  इस बीच हिंसा की इस बड़ी वारदात को लेकर बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ का अजीबोगरीब और  गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है।

बेरोजगारी से तनाव में युवा, इसलिए हिंसा कर रहे; पटना कांड पर बोले नीतीश कुमार के मंत्री

कभी सुशासन बाबू के नाम से विख्यात रहे नीतीश कुमार की सरकार के मंत्री समीर महासेठ पटना हिंसा पर अपनी ही सरकार को घेरने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी और महंगाई के तनाव में युवाओं ने इस हिंसा की वारदात को अंजाम दिया।  उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को रोजगार मिला होता तो यह घ’टना नहीं होती। बेरोजगारी से परेशान लोग अक्सर हिंसा की ऐसी वा’रदातों में शामिल हो जाते हैं।  समीर महासेठ बिहार के उद्योग मंत्री हैं। शायद वह भूल रहे हैं कि राज्य के लोगों को रोजगार देने के लिए उनकी भी बड़ी जिम्मेदारी है।

हालांकि उद्योग मंत्री ने बिहार की राजधानी पटना में हुई हिंसा की इस बड़ी वा’रदात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। अगर वह पूरा किया होता तो हिंसा की वा’रदात नहीं होती।  लेकिन,  उद्योग मंत्री यह भूल गए कि बेरोजगारों को काम देना उनकी भी जिम्मेदारी है।  बिहार सरकार ने 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है।

घट’ना के दूसरे दिन भी जेठुली गांव उबलता रहा। उपद्र’वियों ने जगह-जगह आगजनी सहित आईटीआई सेंटर में तो’ड़फोड़ की। लोग फा’यरिंग करने वालों के घरों में घुस गए और वहां आ’गजनी और लूट’पाट की। उप’द्रवियों को रोकने पहुंचे पुलिस बल पर जमकर पथ’राव किया। पथराव में छह पुलिसकर्मी घा’यल हो गए। हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं। यह अफवाह भी फैली कि पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की है पर ग्रामीण एसपी ने इसे खारिज कर दिया।

उधर, फतुहा के जेठुली गांव में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में घायल तीसरे शख्स मुनारिक राय (45) की सोमवार की दोपहर मौत हो गई। उनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। वहीं घायल चनारिक राय पीएमसीएच में इलाजरत हैं। उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। जबकि घायल नागेंद्र राय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह अपने पुत्र रौशन के अंतिम संस्कार में शामिल भी हुए। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। हत्या और उपद्रव फैलाने में अबतक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जेठुली में उपद्रव व आगजनी करने वाले 12 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया, जबकि हत्या मामले में भी एक शख्स को दबोचा गया है। पुलिस ने रविवार को फायरिंग करने वाले सात लोगों गिरफ्तार किया था। फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियारों का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *