Press "Enter" to skip to content

“पि’स्टल से ना AK- 47 से भू’न देब”- BJP विधायक को मिली जा’न से मा’रने की ध’मकी

बेतिया: बिहार में अपरा’धियों का मंसूबा दिनों- दिन बुलंद होता दिख रहा है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के भाजपा विधायक से जुड़ा हुआ है।

bihar crime latest news update newly elected bjp mla rashmi varma from  narkatiyaganj seat threatened for life after not giving 25 lakh extortion  money smb | बिहार में नवनिर्वाचित BJP MLA रश्मि

दरसअल, बिहार में अप’राधी बेखौफ अपने काले – कारनामों अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों द्वारा अब सत्ता के गलियारों में काबिज लोगों के खिलाफ भी साजिश रची जा रही है। इस बात की जानकारी भाजपा विधायक को मिली ह’त्या की धम’की के बाद मिली है। बताया जा रहा है कि, नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को अप’राधियों ने फोन कॉल कर धम’की दी है। अपरा’धी द्वारा विधायक को धम’की देने का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें अपरा’धी कह रहा है कि अब जाकर तुम पर हमारी नजर पड़ी है।

इस वायरल ऑडियो में अप’राधी कह रहा है कि दिमाग में तुम लोग रखो। हम तुम्हें स्कैन कर रहे हैं। जहां-जहां हमारा फोन जा रहा है, बोलो की सब बात करे। गुड्डू से बोलो कि हमसे बात करें। हालांकि, विधायक इससे इंकार कर रही हैं। अ’पराधी कहता है मैं जब फोन करूं तो उठाओ और हमारी बात सुनो। तुम विधायक हो ना बहुत बड़ी पोस्ट है तुम्हारी। ठीक से रहो नहीं तो लालबत्ती की गाड़ी में चलना भूल जाओगी। आलतू-फालतू मत समझना मुझे। मेरा नाम एसपी दीपक रंजन से पूछ लेना। इसके बाद वो कहता है कि, एक बात कहना मैं भूल गया कि,अब पिस्ट’ल नहीं चलेगा सीधा ऐक- 47 और कार्बाइन चलेगी। अगर तुम्हारे अंदर ताकत है तो रोक लो, लगवा लो अपने प्रसाशन का जोड़।

 

मालूम हो कि, 11 फरवरी को कपड़ा व्यवसायी विजय चंद्र गोयल के बेटे किशन कुमार को अप’राधी द्वारा गो’ली मा’रने के बाद विधायक मोतिहारी में एक प्राइवेट अस्पताल में उसे देखने पहुंची थी। इस घ’टना के बाद अप’राधी ने दुबारा उसी समय व्यवसायी से रं’गदारी मांगी। इस मामले को विधायक ने एसपी डीआईजी को सूचना दी। इसके बाद अपरा’धियों ने विधायक रश्मि वर्मा को भी धमका कर सुरक्षा व्यवस्था को बड़ी चुनौती दी है।

इधर, इस मामले को लेकर नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। उसके बाद विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गयी है। यह मामला 11 फरवरी को कपड़ा व्यवसायी विजय चंद्र गोयल के बेटे किशन कुमार को अपराधी द्वारा गोली मारने के बाद शुरू हुआ है। इसको लेकर अबतक अभी तक दस बार व्यवसायियों का धमकी भरा काल आ चुका है।

Share This Article
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *