भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में प्रसिद्ध मड़वा का बाबा ब्रजलेश्वर महादेव मंदिर शिवरात्रि को लेकर अपनी भव्य तैयारी हो रही है. जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह मंदिर कोरोना काल के बाद पहली बार शिवरात्रि अपनी पूरी व्यवस्था के साथ मना रहा है. वैदिक विधि विधान के साथ मंदिर में शिव विवाह संपन्न होगी. इस दौरान श्रद्धालु भगवान भोले की बराती बन पाएंगे. मंदिर का 400 साल पुराना इतिहास रहा है. बाबा भोले का यह दरबार लोगों के बीच मिनी देवघर के नाम से प्रख्यात है.
जानिए इस मंदिर की कैसे हुई स्थापना
बाबा ब्रजलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बताते हैं कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ अकाल मौत को भी टाल देते हैं. यह मंदिर की स्थापना क्षेत्र के ही राजा झब्बन सिंह ने जन सहयोग से करवाया था. इस मंदिर के जगह पर पूर्व में जंगल हुआ करता था। जंगल में चरवाहा की गाय हर रोज एक निश्चित स्थान पर अपना सारा दूध बहा देती थी, इसको लेकर आसपास के इलाके में चर्चा हुई तो लोगों ने साहस कर उस जगह को कुदाल से खुदाई की तो वहां शिवलिंग पाया. उसी दिन रात को राजा को महादेव ने सपना दिया कि यहां पर मंदिर का निर्माण होना चाहिए. मंदिर का निर्माण तब से यहां पर हो रखा है.समय-समय पर मंदिर का मेंटेनेंस वही के लोगों के द्वारा किया जाता रहा है।
40 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चढ़ाते हैं जल
मंदिर के बारे में वहां के पुजारी बताते हैं कि सोमवार को बैरागन का दिन होता है। जहां पर की हजारों लोग जल अर्पण करने मंदिर पहुंचते हैं. सुल्तानगंज के अगवानी घाट से जल भरकर 40 किलोमीटर पैदल यात्रा करते वक्त मरवा पहुंचते हैं, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल व ग्रामीण स्वयंसेवक भी तैनात रहते हैं. उनका कहना है कि यह मनोकामना मंदिर है यहां पर कोई भक्त खाली नहीं जाता है. बाबा किस चौखट पर आने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है सावन के माह में खासकर विशेष कर जनसैलाब यहां उमर जाता है।
महाशिवरात्रि के दिन होगा रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि के दिन विशेष रुद्राभिषेक मंदिर का किया जाएगा 18 फरवरी की सुबह 8:00 बजे से ही प्रशासनिक अधिकारी ट्रस्ट एवं परिजनों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष रुद्राभिषेक भी होना है. इसके बाद मेले का उद्घाटन किया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए सुबह से ही मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे इसके बाद भक्तों महादेव को जलाभिषेक या दुख दर्पण कर सकेंगे वहीं दोपहर के करीब पूरे मंदिर की साथ सजा होगी और शाम के समय से बारात निकलेगी जिससे जो गांव के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए दोबारा से मंदिर पहुंचेगी।
सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मड़वाके बाबा ब्रजलेश्वर महादेव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं स्थानीय थाना झंडापुर ओपी के पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. भीड़भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से खासी नजर रखी जाएगी।
Be First to Comment