Press "Enter" to skip to content

बिहार: इलाज की जगह महिला के साथ रोमांस कर रहे डॉक्टर का वीडियो वायरल

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जिले के निजी नर्सिंग के संचालक और डॉक्टर अश्ली’ल हरकत करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Viral video news Doctor romance with woman instead of treatment in nursing  home when caught said woman as wife - नर्सिंग होम में इलाज की जगह महिला के साथ  रोमांस कर रहे

अब यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है। इस वीडियो में मुंगेर के प्रतिष्ठित निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर अयूब का है जो लड़की के साथ अश्ली’ल व्यवहार कर रहे है।

यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया भी देने लगे है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो CCTV फुटेज के जरिये सामने आया है. इस CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि डॉक्टर कुर्सी पर बैठ कर एक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है।

बता दे यह वीडियो लगभग ढाई मिनट का है. जो अब मुंगेर पुलिस के पास पहुंच गया है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर DSP द्वारा एक टीम का गठन कर वीडीओ की जांच कराई गई और वीडीओ में दिख रही युवती और डॉक्टर से पूछताछ भी की गई. डीएसपी सदर राजेश कुमार ने बताया कि लोगों के द्वारा पुलिस को वीडियो उपलब्द कराया गया, जिसके बाद स्पेशल टीम बनवाकार हमने वीडियो की जांच कारवाई।

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *