पटना: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों को सोशल मीडिया या यू-ट्यूब चैनल की अफवाहों वाली खबरों से दूर रहने को कहा है।
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के दौरान कई बार प्रश्न पत्र लीक होने, सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछने, परीक्षा रद्द होने जैसी गलत सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इसपर छात्र ध्यान नहीं दें, क्योंकि अगर कोई प्रश्न सिलेबस के बाहर होगा तो इसकी सूचना बोर्ड वेबसाइट पर दी जाएगी।
वहीं प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना नहीं है, क्योंकि बोर्ड द्वारा इस बार कई तरह के बदलाव किये गये हैं। बोर्ड द्वारा पहली बार प्रवेश पत्र में भी सोशल मीडिया पर वायरल गलत सूचनाओं से सावधान रहने को कहा गया है।
Be First to Comment