नवादा: नवादा जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान कदाचार के आ’रोप में निष्कासित छात्रों ने वीक्षक के साथ मा’रपीट कर सिर फो’ड़ दिया है। दरअसल, हिसुआ प्रखंड कार्यालय में तैनात ग्रामीण आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार इंटरमीडिएट विद्यालय में वीक्षक के रूप में तैनात थे। परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त 11 परीक्षार्थियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने निष्कासित कर दिया था।
इस बात से नाराज छात्रों ने वीक्षक से बदला लेने की नीयत से हिसुआ नरहट रोड स्थित बाबा मार्केट में समीप सहायक के साथ गुरुवार को मा’रपीट कर फ’रार हो गए। इस दौरान वीक्षक का सिर फ’ट गया। वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने वीक्षक को घा’यल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाए।
घ’टना के बाद वीक्षक ने स्थानीय थाने में आवेदकर देकर गोविंदपुर के धीरज वर्मा और कादिरगंज के शादीपुर के नीतीश कुमार सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी का आवेदन दिया है। पुलिस ने हम’लावर छात्रों के खिलाफ गिर’फ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। ताकि इस तरह की घट’ना दोबारा न हो। सदर एसडीओ उमेश भारती ने कहा, पुलिस घ’टना में शामिल छात्रों को गिर’फ्तार कर लेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करना प्रशासन का धर्म है। इसका हम सब पालन कर रहे हैं।
Be First to Comment