रोहतास: खबर रोहतास जिला के कोचस से है। जहां भानस ओपी के कटियारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक श’राब लदा बोलेरो गाड़ी तथा दूध लगा पिकअप वैन में ट’क्कर हो गई। जिसके बाद पिकअप वैन का चालक मंजीत पाल की मौ’त हो गई। मृ’तक मंजीत पाल बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना के इंदौर गांव का निवासी था।
वही बताया जाता है कि इस घ’टना के बाद बोलेरो पर शरा’ब ले जा रहे धं’धेबाजो ने अपने लोगों को घट’नास्थल पर बुलाया तथा बोलोरो पर लदे श’राब को भी लेकर भाग गए। शोर-शराबा होने पर जब ग्रामीण पहुंचे तो धं’धेबाज फ’रार हो गए। वही बोलेरो गाड़ी में अभी भी श’राब की बोतलें बिखरी पड़ी है। इसके बाद दूध लदा पिकअप वैन के चालक का परिवार मौके पर पहुंचा।
लोगों का आरो’प है कि दूध लदे पिकअप वैन में पीछे से ट’क्कर मा’री गई है और संभवत: बाद में शरा’ब के धं’धेबाजो ने ही मा’रपीट कर पिकअप के चालक मनजीत की ह’त्या कर दी है। चुकी मौके पर पुलिस पहुंची है तथा छानबीन शुरू कर दिया है। हाद’से के बाद मृ’तक के परिजनों में हाहाकार मच गया है। वहीं दूसरी ओर श’राब तथा दूधवाले गाड़ी के टक्कर की इलाके में चर्चा हो रही है।

Be First to Comment