सिवान: बिहार के सिवान जंक्शन के प्लेटफार्म से जीआरपी पुलिस ने एक युवक को 7 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवर के साथ गिर’फ्तार किया है. जिसके पास अभूषण के कोई कागजात नहीं थे. जीआरपी ने जांच के बाद युवक को हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां स्वर्ण तस्क’री के मामला सामने आ चुका है. फिलहाल आ’रोपी से पूछताछ की जारी है।
चांदी के साथ पकड़े गए युवक ने खुद को अरुण सोनी बताया है, जो गोपालगंज जिले के बरौली का रहने वाला है. हिरासत में आने के बाद अरुण सोनी ने जीआरपी को बताया कि पूरे जेवरात को वह गोरखपुर ले कर जाना चाह रहा था। तभी सिवान प्लेटफॉर्म पर जीआरपी की नज़र पड़ी और उसे हिरासत में ले लिया गया। उसने बताया कि इसका बिल उसके पास नहीं है। तभी जीआरपी ने अरुण सोनी को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी।
पूरे मामले पर सिवान जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इसे प्लेटफार्म पर पकड़ा गया. आम्रपाली से यह उतरा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 7 किलो 500 ग्राम चांदी बरामद किया गया। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सौंपा जा रहा है क्योंकि यह टैक्स से भी जुड़ा मामला लग रहा है। इसलिए वहां से जांच की जा सके कि यह चांदी का है या नहीं।

Be First to Comment