मधुबनी: बिहार के मधुबनी में उग्र नाथ महादेव मंदिर में चो’री की घ’टना सामने आई है. जिले में अप’राधी लगातार बेलगाम होकर चो’री डकै’ती जैसी वा’रदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बार बेखौ’फ चो’रों ने बीती रात प्रसिद्ध शिवालय उग्रनाथ शिव मंदिर भवानीपुर में भीषण चो’री की घट’ना को अंजाम दिया।
चो’रों ने दानपेटी के साथ देवी-देवताओं के लाखों रुपये के मुकुट और कई आभूषण चु’रा लिया. घ’टना सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित प्रसिद्ध उग्र नाथ महादेव मंदिर की है. घट’ना की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस दलबल के साथ मंदिर परिसर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मंदिर के पुजारी ने बताया मंदिर परिसर में भीषण चो’री हुई है जिसमें चो’रों ने देवी देवताओं के लाखों रुपए के मुकुट, चंद्रहार, पायल आदि की चो’री की है. घट’ना सूचना पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं सकरी थाना अध्यक्ष अमृत कुमार ने बताया उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में माता पार्वती का मुकुट, शनी देव का मुकुट, हनुमान जी का मुकुट, दुर्गा माता का मुकुट साथ ही काली माता का मुकुट, चंद्रहार, पायल, नथिया और सभी आभूषण की चो’री की गई है. जबकि मंदिर के पुजारी बगल में ही सोए हुए थे. सारे मंदिर का ताला को तो’ड़कर चो’रों ने इस घट’ना को अंजाम दिया है।
हालांकि मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगा हुआ है जिसके फुटेज में चो’रों के कैद होने की बात बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस की जांच में बहुत कुछ सामने आ सकते है.
बता दें कि, जिले में लगातार चो’री, ड’कैती और लू’ट की घ’टना हो रही है. जिससे पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता सामने आ रही है. वही झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में 1 महीने में चार चो’री की घ’टना सामने आई है लेकिन अभी तक पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है.
Be First to Comment