Press "Enter" to skip to content

गिर’फ्तारी से गुस्साएं लोगों ने अररिया पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पी’टा, 4 पुलिसकर्मी घाय’ल

अररिया: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने बीते दिनों पुलिस पदाधिकारियों से यह कहा था कि अपरा’धियों को बैठने ना दें नहीं तो वो खुरापात करेगा। अपरा’धियों को यदि पुलिस ने नहीं दौड़ाया तो वो पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर परेशान करेगा।

Araria Crime: नरपतगंज में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, भीड़ ने रायफल छीनने  का भी किया प्रयास; चार जवान घायल - Police was chased and beaten by crowd  tried to snatch the rifle

डीजीपी साहब की यह बात आज बिहार के अररिया जिले में सही साबित हुई है। जहां एक अप’राधी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस की टीम पर हम’ला बोला है। पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा गया है। जिसमें थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घाय’ल हो गये है। जिन्हें नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

दरअसल मामला भूमि वि’वाद का था। इस मामले की जांच के लिए पुलिस घुरना गांव में गयी थी जहां क्रिकेट खेल रहे लोगों में से मो. नेहाल नामक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे ध’र दबो’चा। पुलिस उसे गिर’फ्तार कर ले जा रही थी। तभी अररिया के घुरना में लोगों ने पुलिस की टीम पर हम’ला कर दिया।

गिर’फ्तार कर ले जा रहे अप’राधी मो. नेहाल को लोगों ने पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर हम’ला कर दिया। इस हम’ले में थानाध्यक्ष राजनंदिनी समेत 4 पुलिस वाले घाय’ल हो गये। लोगों ने एक पुलिस जवान को पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर दिया।

जब थानाध्यक्ष उसे छुड़ाने गये तो लोगों ने उन पर भी हम’ला बोल दिया। घाय’ल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। एक अप’राधी की गिर’फ्तारी के बाद लोग इतने उ’ग्र हो गये कि पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पी’टा और गाड़ी से खींचकर ला’ठी-डं’डे से हम’ला कर घा’यल कर दिया। दिनदहाड़े पुलिस पर हुए इस हम’ले के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *