Press "Enter" to skip to content

अरवल से 106 कार्टन विदेशी श’राब बरा’मद, झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी श’राब

अरवल: बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी लागू है इसके बावजूद श’राब से जुड़े धं’धेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। यूं कहे कि ‘हम नहीं सुधरेंगे’ की तर्ज पर वे काम कर रहे। इस बार अरवल में श’राब की बड़ी खेप पुलिस ने जब्त किया है। पिकअप वैन से 106 कार्टन विदेशी श’राब ब’रामद किया गया है। वहीं वैन के ड्राइवर और खलासी को भी कलेर थाना पुलिस ने गिर’फ्तार किया है।

चालक और खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी  शराब | Police arrested driver and porter, liquor was being taken from  Jharkhand to Patna -

अरवल जिले के कलेर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में श’राब ब’रामद किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर  दिलावरपुर के समीप सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार और सहायक पुलिस निरीक्षक कौशल किशोर ने थानाध्यक्ष संजीत सिंह के साथ मिलकर जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रुकवाया गया और उसकी तलाशी ली गई।

पिकअप के अंदर भारी मात्रा में श’राब छिपाई गई थी। श’राब मिलने के बाद पुलिस ने चालक और खलासी को गिर’फ्तार कर लिया। पिकअप वैन को ज’ब्त कर थाने लाया गया। जहां श’राब की गिनती की गई। पिकअप वैन के अंदर से 106 कार्टन विदेशी शरा’ब बरामद किया गया। शरा’ब की इस बड़ी खेप को झारखंड से लाया गया था जिसे पटना ले जाना था। गि’रफ्तार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की जा रही है।

गिर’फ्तार चालक सुबोध कुमार और खलासी बिनु दोनों कुढ़नी थाना  जिला-मुजपफरपुर के रहने वाले है। दोनों की निशानदेही पर अब छा’पेमारी की जा रही है। इनके मालिक की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि जह’रीली श’राब से मौ’त के बाद पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है और लगातार वाहन जांच अभियान चलाकर शरा’ब की बराम’दगी कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शरा’ब की इस बड़ी खेप को पकड़ने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *