Press "Enter" to skip to content

चलती ट्रेन में यात्री ने नहीं दिखाई टिकट तो टीटीई ने जमकर पी’टा, रेलवे ने कर दिया सस्पेंड

मुजफ्फरपुर: बीते दो जनवरी की रात मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर रेलखंड पर घ’टना घ’टी। टिकट नहीं रहने पर बदतमीजी के आ’रोप में दो टीटीई ने यात्री की जमकर धु’नाई कर दी।

Pawan Express | पवन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में TTE ने यात्री को जमकर  लात-घूंसों से पीटा, वायरल हुआ वीडियो तो रेलवे ने लिया ये एक्शन | Navabharat  (नवभारत)

इसका वीडियो वायरल होने पर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया हैं। वायरल वीडियो के मुताबिक, दो टीटीई ने मिलकर एक यात्री को लात- मुक्कों से पीटा। अन्य यात्रियों ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बना लिया। जांच में सामने आया है कि ढोली व पूसा स्टेशन के बीच गुजर रही पवन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में ऊपर वाली सीट पर बैठे यात्री राकेश रंजन से टीटीई ने टिकट मांगा। टिकट दिखाने और नहीं दिखाने की बात पर बहस होने लगी।

दोनों बहस करते-करते एक-दूसरे के साथ गाली- गलौज करने लगे। इस दौरान टीटीई अपनी मेमो रसीद, बैग, आई कार्ड आदि बगल वाली सीट पर रखकर यात्री को खींचने लगा। हल्ला सुनकर एक अन्य टीटीई पहुंचा। दोनों टीटीई ने मिलकर उस यात्री का पैर पकड़कर सीट से खींचकर नीचे पटक दिया। यात्री के नीचे गिरते ही दोनों टीटीई उसे लात-मुक्कों से पीटने लगे। यात्री को पीटने के बाद दोनों चले गए।

रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना संज्ञान में आने पर  समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया है। दोनों टीटीई जयनगर स्टेशन पर कार्यरत बताए जाते हैं। इस संबंध में आरपीएफ व वाणिज्य विभाग ने जांच की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *