मधेपुरा: खबर मधेपुरा से है, जहां पैसेंजर ट्रेन पर पथ’राव हुआ है। पैसेंजर ट्रेन बिहारीगंज से सहरसा जा रही थी, इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथ’राव शुरू कर दिया। पथ’राव की इस घ’टना में ट्रेन पर सवार कई टीटीई और यात्रियों को चो’टें आई हैं। पथरा’व में कई बोगियों के शीशे भी टू’ट गए हैं। बताया जा रहा है कि टिकट चेकिंग से नाराज होकर असामाजिक तत्वों ने पथरा’व शुरू कर दिया।
दरअसल, बिहारीगंज से सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही बुधमा स्टेशन पर रूकी। ट्रेन में मौजूद टीटीई की टीम को तलाश कर रहे असामाजिक तत्वों ने प’त्थरबाजी शुरू कर दी। प’थराव शुरू होने के बाद टीटीई की टीम और बोगियों में मौजूद यात्रियों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। स्टेशन पर जबतक ट्रेन रूकी रही, अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
बाद में दूसरी बोगियों के यात्रियों ने जब असामाजिक तत्वों का विरो’ध किया तो वे मौके से फरा’र हो गए। ट्रेन के मधेपुरा स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और आरपीएफ की टीम ने मामले की जांच की। पूरे मामले पर समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Be First to Comment