वैशाली: यूरिया की कालाबाजारी से वैशाली के किसान काफी परेशान हैं। इसे लेकर आज किसानों में खासा आक्रोश देखने को मिला। हंगामा कर रहे किसानों का आ’रोप है कि यूरिया की कालाबाजारी ऐसी है कि 266 की जगह 350 रुपये में इसे खरीदना पड़ रहा है। किसानों ने कालाबाजारी को रोके जाने की मांग सरकार से की है। वैशाली जिले के लालगंज में यूरिया को लेकर किसानों ने गोदाम पर ही हंगा’मा शुरू कर दिया। किसानों के हंगा’मे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के मौजूदगी में यूरिया का वितरण किया गया। किसानों ने गोदाम संचालक पर यूरिया की कालाबाजारी का आ’रोप लगाया। किसानों ने यूरिया की कालाबाजारी को रोकने और दो’षियों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की।
किसानों ने आरो’प लगाया है कि यूरिया का स्टॉक बहुत ही कम आया है। जबकि दो सौ से अधिक किसान यूरिया लेने पहुंचे हुए थे। सुबह से ही लाइन में लगे हुए थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। सुबह से शाम हो गये लेकिन ना तो उनका नंबर आया और ना ही उन्हें यूरिया ही नसीब हुआ।
किसानों का सब्र टूट गया और अगले दिन वे हंगामा करने लगे। किसानों का कहना था कि यूरिया लेने के लिए वे शुक्रवार से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें नसीब नहीं हो पाया है।
मिली जानकार के अनुसार, यूरिया का 50 पैकेट ही गोदाम को उपलब्ध कराया गया था। जबकि दो सौ से अधिक किसान यूरिया लेने पहुंचे थे। यूरिया नहीं मिलने के बाद उनका ग़ुस्सा फुट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में गोदाम पर मौजूद किसान हंगामा करने लगे। किसानों ने बताया कि 266 रुपये का यूरिया 350 रुपये में मिल रहा है। यूं कहे कि यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। इसी का वे विरोध कर रहे हैं।
Be First to Comment