सहरसा: बिहार में अप’राध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। अप’राधी इतने बेख़ौफ़ हो चुके हैं कि वे किसी को भी अपना शि’कार बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला सहरसा का है, जहां बीजेपी के नेता को जान से मा’रने की धम’की मिली है।ब’दमाशों ने उनसे पहले रंग’दारी की मांग की। जब उन्होंने देने से मना किया तो वे धम’की पर उतर आए। मामला सदर थाना के पुरानी जेल मोहल्ला वार्ड नंबर 22 का है। हैरानी की बात इसलिए भी है क्योंकि जिसे धम’की दी गई है वह खुद बीजेपी का एक नेता है।
जमीन को लेकर चल रहा था वि’वाद
नरसिंह मोदी के बेटे कुश मोदी ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने आवेदन में कई लोगों का नाम भी लिया है जो वार्ड नंबर 22 के ही रहने वाले हैं। इसमें वेद नारायण प्रसाद उर्फ विद्या भगत, इनके पुत्र विक्की कुमार, विक्रम कुमार, विकास कुमार, छोटू उर्फ विवेक कुमार व पत्नी मंजू देवी, बिट्टू भगत पिता शिवनंदन प्रसाद गुप्ता साकिन शारदा शामिल है। उन्होंने बताया कि इन लोगों का वार्ड नंबर 27 में जमीनी विवाद चल रहा था।
धम’की से परेशान था परिवार
बीजेपी नेता के बड़े भाई लव मोदी की पत्नी सीता देवी ने सदर थाना में कांड संख्या 727/21 दर्ज कराई थी। थाना में दर्ज कराए गए इस केस को उठाने को लेकर लगातार परिवार को धम’की मिल रही थी। उन्होंने 10 लाख की रं’गदारी और नहीं देने पर जान से मा’रने की धम’की दी। वहीं, मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पी’ड़ित व्यवसाई के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Be First to Comment