गोपालगंज: घटना गोपालगंज की हैं, जहां सरकारी जमीन पर क’ब्जा करने को लेकर एक बुजुर्ग किसान की बेर’हमी से ह’त्या कर दी गई। जमीन पर क’ब्जा करने को लेकर हुए वि’वाद के बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भि’ड़ गए और जमकर मा’रपीट हुई है। मा’रपीट के दौरान ही बुजुर्ग किसान की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी गई जबकि 8 लोग घा’यल हो गए हैं। घ’टना माधोपुर ओपी के मथुरा गांव की है।
मृ’तक किसान की पहचान मथुरा गांव निवासी 60 वर्षीय शेख तस्लीम मियां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृ’तक शेख तस्लीम मियां और जफर के बीच लंबे समय से सरकारी जमीन पर क’ब्जा को लेकर वि’वाद चल रहा था।
इसी वि’वाद को लेकर दोनों के परिवारों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच मा’रपीट शुरू हो गई। इसी दौरान आरो’पियों ने शेख तस्लीम मियां को पी’ट-पी’टकर मौ’त के घाट उतार दिया।
मा’रपीट की इस घट’ना में घाय’ल हुए नसीमा खातून, बेबी खातून, वसीम आलम, हुस्ने आलम, जमाल अहमद समेत अन्य लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरो’पी को गिर’फ्तार कर लिया है और मृ’तक के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरो’पियों की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

Be First to Comment