Press "Enter" to skip to content

शरा’बबंदी कानून पर सख्त हुई बांका पुलिस, झारखंड सीमा से 13 शरा’बियों को किया गिर’फ्तार

बांका: बिहार में जल्द ही नगर निकाय चुनाव शुरू हो रहे हैं. इसी बीच कोरोना महामारी के दो साल बाद नए साल का जश्न भी मनाया जाएगा. नए साल के जश्न के दौरान शरा’ब की मांग कई ज्यादा बढ़ जाती है.  जिसको लेकर बांका के बोर्ड थाने के बांका डीएम अंशूल कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने सभी बोर्ड के लिए चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस दौरान शराब’बंदी कानून को लेकर पुलिस सख्ती से जांच कर रही है और शरा’बियों को गिर’फ्तार कर रही है. इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में लगातार जांच जारी है।

13 year old son of a suspended policeman steals liquor for pocket money in  jamnagar gujarat - 13 साल का बच्चा पुलिस कस्टडी से चुराता था शराब, पकड़े  जाने पर बोला- पॉकेटमनी

13 श’राबी गिर’फ्तार
दरअसल बीते कुछ दिनों से बिहार में ज’हरीली श’राब के कारण कई लोगों की मौ’त की घट’नाएं सामने आई है. जिसको लेकर पुलिस और सरकार पहले से भी ज्यादा सख्त नजर आ रही है. राज्य में जल्द ही नगर निकाय चुनाव शुरू होने जा रहे हैं. जिसको लेकर श’राब से संबंधी चारों तरफ जांच अभियान चलाए जा रहे हैं.

वहीं बांका बोर्ड थाना के डीएम अंशूल कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने सभी बोर्ड को शरा’ब जांच के लिए अभियान की शुरुआत करने का आदेश दिया है. वहीं, झारखंड सीमा पर पुलिस ने जांच में 13 शरा’बियों को गिर’फ्तार कर लिया है। पंजवारा थाना पुलिस ने रात में झारखंड सीमा पर पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से जांच के क्रम में कुल 13 युवकों को शरा’ब के नशे में गिर’फ्तार किया है. सभी युवक झारखंड के गोड्डा जिला से शरा’ब का सेवन करके आ रहे था. जिसके बाद चेक पोस्ट पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर सभी के शरा’ब पीने की पुष्टि हुई.

जिसके बाद पुलिस ने सभी 13 लोगों को हिरासत में ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, गिर’फ्तार लोगों में भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर निवासी जावेद अहमद,आकिब अंसारी,दानिश अंसारी, सादुल्ला अंसारी, तौशीब इमाम, फैयाज खान  है. इसके अलावा सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अबजूगंज निवासी अभिषेक रंजन, छोटू कुमार, गोलू कुमार, कन्हैया कुमार, सनोज कुमार, है.

वहीं, बांका जिला के बौंसी निवासी अंकित कुमार दास  और पंजवारा थाना क्षेत्र के नीमा निवासी कुशल शेखर झा शामिल हैं.पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि सभी शराबियों को जुर्माना हेतु थाने द्वारा शनिवार को बांका न्यायालय भेज दिया गया है।

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *