Press "Enter" to skip to content

काम में लापरवाही के आरो’प में एसआई और एएसआई निलंबित, वायरल वीडियो के आधार पर ए’क्शन

सासाराम: पिछले दो दिनों से नगर थाना सासाराम में पुलिस की कर्तव्यहीनता का वायरल वीडियो सामने आ रहा था, जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने दो लोगों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, पिछले 2 दिनों से नगर थाना सासाराम के इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर के मनमुटाव का वीडियो वायरल हो रहा है।मामले में डिहरी एएसपी नवजोत सिम्मी के जांच के बाद एसपी आशीष भारती ने वीडियो वायरल करने वाले दारोगा गौतम कुमार के साथ एएसआई ललितेश्वर सिंह को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। दारोगा गौतम कुमार ने नगर थाना इंस्पेक्टर एसके सिन्हा सहित कई वरिय पदाधिकारी पर आरो’प लगाते हुए वीडियो वायरल किए हैं।

वायरल वीडियो में रोहतास पुलिस की किरकीरी दारोगा ने की है। पी’ड़ित ने बताया कि अवै’ध बालू लोड ट्रैक्टर को नगर थाना सासाराम में जब्त होने पर ख’नन और प’रिवहन विभाग फाईन जमा करने के बाद नगर थाना सासाराम के दरोगा गौतम कुमार ने 30 हजार रुपए में उक्त वाहन छोड़ने के लिए तय किया था। लेकिन 20 हज़ार में वाहन छोड़ने के बात पर भुगतान करने पर भी टाल मटोल करने लगे जिसके बाद दारोगा गौतम कुमार की शिकायत थानाध्यक्ष एसके सिन्हा के पास पहुंचते ही दारोगा सह मालखाना प्रभारी गौतम कुमार आपा खो बैठे।

एक के बाद एक कनिय-वरीय पुलिस पदाधिकारी के वीडियो वायरल करने लगे जो राजधानी तक में चर्चा का विषय बन गया। पी’ड़ित ट्रैक्टर वाले श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि मलखाना प्रभारी को ट्रैक्टर छोड़ने के लिए 30 हजार में डील हुई थी लेकिन 20 हज़ार रुपए भुगतान करने के बाद टालमटोल करने पर उसे विवश होकर नगर थाना लौटना पड़ा। जहां थानाध्यक्ष द्वारा गाड़ी छोड़ने के बाद मलखाना प्रभारी सह दरोगा गौतम कुमार ने उक्त ट्रैक्टर को रोक दिया। उसके बाद वाक्युद्ध वायरल वीडियो दारोगा ने करने लगा। गौरतलब हो कि वायरल वीडियो करने वाले दरोगा गौतम कुमार पर रोहतास जिले में भी कई थाना में पदस्थापना के दौरान कई गंभीर आरोप की जांच जारी है।

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *