Press "Enter" to skip to content

पुलिस लिखी लग्जरी कार से लाखों की ब्रांडेड श’राब बरा’मद, नए साल के जश्न की हो रही थी तैयारी

पटना: बिहार में शरा’बबंदी कानून लागू है लेकिन लगातार इसकी ध’ज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार से लेकर प्रशासन तक ये दावा करती है कि बिहार में शरा’बबंदी का सख्ती से पालन हो रहा है।

पटना में 'Police' लिखी लग्जरी कार से लाखों की ब्रांडेड शराब बरामद, नए साल  के जश्न की हो रही थी तैयारी

इसी बीच राजधानी पटना से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस लिखी लग्जरी कार से आठ लाख की ब्रांडेड अंग्रेजी श’ब ब’रामद हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ड्राइवर मौके से भाग निकला।

मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतालाब थाने का है। यहां शुक्रवार की रात पुलिस की लग्जरी कार से 8 लाख की अंग्रेजी शरा’ब बरामद की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक़, रानीतालाब पुलिस ने गश्ती के दौरान बेलोनो कार से ढाई सौ लीटर अंग्रेजी श’राब बरामद किया। दरअसल, रानीतालाब थानाध्यक्ष को किसी ने सूचना दी थी कि नए साल और आगमी नगर निकाय चुनाव को लेकर श’राब की बड़ी खेप पटना लाई जा रही है।

शुक्रवार की देर रात पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो एनएच 139 पर निसरपुरा गांव के पास बलेनो गाड़ी में शरा’ब बरामद किया। पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गई। गाड़ी पलटने के बाद सवार शरा’ब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस आरो’पियों को पकड़ने में असफल रही। रानीतालाब थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और अंग्रेजी शरा’ब बरामद किया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *