पटना: विमान से सफ़र करने वाले यात्रियों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बार राजधानी पटना में एक विमान हाद’सा होते-होते रह गया। पटना से गुवाहाटी जाने वाला फ्लाईबिग का विमान मंगलवार को गुवाहाटी से आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड हो गई। फ्लाइट को गुवाहाटी लौटना था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसे पटना में ही स्टॉप कर दिया गया। फ्लाइट के एक हिस्से से ईंधन लीक होने लगा। गनीमत रही कि उड़ान से पहले ही ये पता चला वरना कोई बड़ा हा’दसा हो सकता था। इसे ठीक करने की काफ़ी कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर ही ग्राउंडेड कर दिया गया।
घ’टना कल यानी मंगलवार की है। पटना से गुवाहटी जाने के लिए 66 यात्रियों की सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग कराई गई। यात्रियों का चेक इन लगेज भी विमान में लोड हो चुका था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण यात्रियों को उतार दिया गया। देर रात हो जाने के बाद भी जब फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार नहीं हुई तो यात्रियों ने बवाल शुरू कर दिया।
यात्रियों का कहना था कि अगर इस फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी है तो हमें दूसरी फ्लाइट से भेजा जाए। सीआईएसएफ ने काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को शांत कराया और उन्हें होटलों में भेज दिया।
दरअसल, रात गुवाहाटी की दूसरी फ्लाइट नहीं होने के कारण यात्रियों को पटना में ही रोकना पड़ा। कई यात्रियों को कामाख्या में पूजा करने के बाद दूसरी जगह जाना था। फ्लाइट में कई ऐसे स्टूडेंट्स भी थे, जिन्हें आज यानी बुधवार को परीक्षा में शामिल होना था। इन छात्रों का भी गुस्सा फुट उठा था।
Be First to Comment