बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी कानून लागू होने के बावजूद श’राब बेचने और इसका सेवन करने वाले लोग अफनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा लगातार श’राब के खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद इसका कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है। सहरसा में तीन जिलों की उत्पाद विभाग की टीमों ने अभियान चलाकर कुल 89 लोगों को शरा’ब पीने और बेचने के आ’रोप में गिर’फ्तार किया है।
दरअसल, सहरसा में उत्पाद विभाग द्वारा श’राब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सहरसा समेत तीन जिलों की टीमें शामिल है। मंगलवार को चलाए गए विशेष अभियान में उत्पाद विभाग की टीम ने श’राब पीने और इसका अवै’ध कारोबार करने वाले 89 लोगों को गिर’फ्तार किया है।
छा’पेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने श’राब और उसे बनाने के सामान को भी जब्त किया है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद श’राब कारोबारियों और शरा’बियों में हड़’कंप मच गया है।
उत्पाद अधीक्षक राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि सहरसा मधेपुरा और सुपौल जिले के उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के प्रखंडों एवं सदर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर मशीन से पीने वालों की जांच भी की गई। जिसमें शरा’ब पीने के आरो’प में 76 और श’राब के कारोबार में लगे 13 लोगों को गिर’फ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान विभिन्न अवैध सामग्री जब्त की गई थी जिसे नष्ट कर दिया गया है।
Be First to Comment