बिहार के मधेपुरा में एक अप’राधी को पकड़ने के दौरान बिहार पुलिस का एक चौकीदार श’हीद हो गया. अप’राधी ने निहत्थे चौकीदार को गो’ली मा’र दी जिससे उसकी मौके पर मौ’त हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अप’राधी भागने में सफल रहा.
घ’टना के संबंध में बताया जाता है कि भेलवा-मधेपुरा पथ पर काली प्रतिमा विसर्जन में तैनात चौकीदार गुरुदेव पासवान और अरबिंद पासवान की नजर गांव के ही एक अप’राधी और श’राब कारोबारी अमित राम पर पड़ी.
गुरुदेव ने हिम्मत दिखा कर बिना वक्त गवाएं उसे पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान दोनों के बीच 5- 7 मिनट तक उठापटक चली तभी अप’राधी के तीन-चार और सहयोगी आ गए. अप’राधी ने इतने में क’ट्टा निकाल कर गुरुदेव के सिर पर फा’यर कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौ’त हो गई.
ह’त्या की घ’टना को अंजाम देने के बाद अप’राधी अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहे. घट’ना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़’कंप मच गया. वरीय पुलिस अधिकारी घ’टना स्थल पर पहुंचे और श’व को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा लाया.
इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हमने अपना एक बहादुर जवान खो दिया है. जिस अप’राधी ने इस घ’टना को अंजाम दिया है उसकी पहचान हो गई है.
उन्होंने बताया कि जिस अप’राधी को पकड़ने का प्रयास गुरुदेव ने किया था पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. उन्होंने कहा कि अपरा’धी की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिर’फ्तार कर लिया जाएगा. उधर गुरुदेव की मौ’त पर उसके परिवार में कोह’राम मच गया है. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Be First to Comment