बिहार के नवादा से है जहां भीषण सड़क हा’दसा हुआ है. बस और स्कार्पियो की आमने-सामने ट’क्कर में स्कार्पियो सवार नौ लोग ज’ख्मी हो गए. ज’ख्मी होने वालों में दो बच्चे और तीन महिला भी शामिल हैं.
सभी घा’यलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें पांच की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. बस और स्कोर्पयो की भिड़ंत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंबिका बीघा गांव के पास हुई है.
जानकारी के मुताबित, सभी घा’यल सहरसा जिले के सितुआ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी सहरसा से अपने एक परिजन के दा’ह सं’स्कार में रांची जा रहे थे. घा’यलों में ब्रम्हदेव यादव, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, मन्नू कुमार, अंकुश कुमार, सोनी देवी सहित नौ लोग शामिल हैं.
इस हा’दसे में स्कोर्पियो के ड्राइवर कर्मवीर की इलाज के दौरान नवादा सदर अस्पताल में मौ’त हो गयी. वो सहरसा जिला के सलखुआ का रहने वाला था. उसकी गाड़ी को बुक करा सभी रांची जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि ब्रम्हदेव यादव अपने पूरे परिवार के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर बड़े भाई के दा’ह सं’स्कार में रांची जा रहे थे, तभी अम्बिका बीघा गांव के पास तेज रफ्तार बस ने विपरित दिशा से आ रही स्कॉर्पियो को जोरदार ट’क्कर मा’र दी.
घट’ना के बाद बस का ड्राइवर और सह चालक भागने में सफल रहा. बस नवादा की तरफ से आ रही थी उसी दौरान यह घट’ना हुई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घा’यलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. स्थानीय पुलिस के द्वारा इस घट’ना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गयी है. फिलहाल सभी घा’यलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

Be First to Comment