Press "Enter" to skip to content

गया में मालगाड़ी हा’दसे के बाद 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई गाड़ियां आंशिक रद्द

बिहार में मालगाड़ी हा’दसा होने के बाद बुधवार को गया-कोडरमा रूट बाधित हो गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया गया है।

गया में मालगाड़ी हादसे के बाद 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई गाड़ियां आंशिक रद्द

बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित गुरपा घाटी स्टेशन के पास दिलवा में बुधवार सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी के ब्रेक फेल होने के बाद 55 डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। इससे तीनों रेलवे ट्रैक पर मलबा पड़ा है। उसे हटाने में कई घंटे लग जाएंगे। जब तक मलबा साफ नहीं होता, इस रूट पर आवागमन बाधित रहेगा।

पूर्व मध्य रेलवे ने जिन ट्रेनों का रूट बदला है वो ये हैं-

1. हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12381 ट्रेन आसनसोल-झाझा, पटना डीडीयू के रास्ते जाएगी
2. कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 12151 ट्रेन आसनसोल-झाझा, पटना-डीडीयू होकर जाएगी
3. पटना-रांची एक्सप्रेस 12365 ट्रेन गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते जाएगी
4. कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 12319 आसनसोल-झाझा, पटना-डीडीयू होकर
5. बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस 12260 ट्रेन गया-किऊल-झाझा के रास्ते
6. अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 12988 ट्रेन गया-किऊल-झाझा के रास्ते
7. नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस 12382 गया-किऊल-झाझा के रास्ते

 

8. आनंद विहार- हल्दिया एक्सप्रेस 12444 डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते
9. नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 12802 वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकान-मुरी
10. जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 13152 ट्रेन गया-किऊल-झाझा के रास्ते
11. हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 18626 ट्रेन चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-किऊल-दिनकर ग्राम सिमरिया होते हुए
12. पूर्णिया कोर्ट -हटिया एक्सप्रेस 18625 ट्रेन गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होते हुए
13. पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12801 ट्रेन राजाबेरा-भंडारीडीह-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते

इन ट्रेनों का आंशिक समापन-

1. वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस का गया में आंशिक समापन किया गया है
2. धनबाद-डेहरी सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस 13305 एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में
3. आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस 13553 का धनबाद में आंशिक समापन
4. गया-आसनसोल एक्सप्रेस 13546 टनकुप्पा में आंशिक समापन

इसके अलावा आसनसोल से गया जाने वाली गाड़ी संख्या 13545 बुधवार को रद्द रहेगी।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *