Press "Enter" to skip to content

बिहार: हे छठी मइया, हम ना जाईब दोसर घाट, पटना के ये 9 घाट छठ के लिए सुरक्षित

बिहार की राजधानी पटना की फिजां में छठ गीत गूंजने लगे हैं। छठ व्रती पर्व को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। चारों तरफ लोक आस्था के महापर्व को लेकर तैयारी चल रही है। इसी बीच पटना जिला प्रशासन की ओर से छठ व्रतियों के लिए अच्छी खबर आई है। प्रशासन ने 9 छठ घाटों को व्रतियों के लिए सुरक्षित बताया है। इन घाटों पर साफ-सफाई जारी है। बैरिकेडिंग का काम चल रहा है। दीघा से कुर्जी तक दो किलोमीटर के 9 घाटों पर लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। घाट पर जाने के लिए गंगा पथ से रास्ता तैयार हो रहा है।

FotoJet (60)

गंगा के घाट हो रहे तैयार
पटना जिला प्रशासन ने गंगा पथ के उत्तर साइड से कुर्जी बालू घाट पर जाने के लिए रास्ते की तैयारी में जुटा है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से मीनार, पाटी पुल, जनार्दन घाट और शिवा घाट पर बांस लगाकर वाच टावर बनाया जा रहा है। इन घाटों पर अभी से तैयारी शुरू है। व्रतियों के लिए शौचालय के साथ कंट्रोल रूम बनाने के लिए सामग्री पहुंच चूकी है। प्रशासन की ओर से इन घाटों पर व्रतियों के लिए सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जा रही है। स्वच्छ पेयजल की सुविधा के लिए वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन तैयारी में जुटा
आपको बता दें कि गंगा में पानी घटने के साथ छठ घाट के लिए जगह बन गई है। प्रशासन की ओर से गंगा किनारे की मिट्टी को समतल बनाने के साथ वहां व्रतियों के पहुंचने लायक व्यवस्था की जा रही है। घाट पर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग कराई जा रही है। प्रयाप्त लाइट की व्यवस्था के लिए टेंट वालों को कह दिया गया है। दलदल वाले स्थानों पर बालू की बोरी रखी जा रही है। व्रतियों के साथ आने वाले परिजनों के लिए रोटरी के पास पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है।

दलदल हटाने का काम जारी
बिंद टोली घाट पर दलदल की बात पता चली है। यहां श्रद्धालुओं के पहुंचने से पहले मिट्टी भराई करा दी जा रही है, ताकि वहां कोई अनहोनी ना हो। आने वाले दो दिनों तक बैरिकेडिंग के अलावा बालू की बोरी भरने का काम जारी रहेगा। जिला प्रशासन के मुताबिक व्रती पाटलि पथ के पास से उतर जाएंगे और उसके बाद घाट पर जाएंगे। जिन नौ घाटों पर व्रतियों को प्रशासन ने सुरक्षित करार दिया है। उसमें मीनार घाट, पाटी पुल घाट, शिवा घाट, जनार्दन घाट, बिंद टोली घाट, घाट संख्या-93, घाट संख्या-88 और 83 के अलावा कुर्जी बालू घाट शामिल है। ये नौ घाट पूरी तरह सुरक्षित करार दे दिये गये हैं।

रास्ते की तैयारी अंतिम चरण में
गंगा पथ से घाट पर जाने के लिए रास्ते की तैयारी अंतिम चरण में है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गंगा पथ में अटल पथ से मिलने वाले रोटरी के पास बैरियर को खोल दिया गया है। उस रास्ते से लोग आकर घाट किनारे पहुंच सकते हैं।

प्रशासन के मुताबिक घाट पर व्रतियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए जेपी गंगा पथ के साइड में लगे लोहे के बैरियर को खोल दिया जाएगा। दक्षिण की ओर से आने वाले व्रति सीधे गंगा पथ पहुंचकर बैरियर पार कर गंगा घाट पर पहुंच जाएंगे। इन घाटों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। घाटों पर पानी वाले हिस्से में दो दिनों में बैरिकेडिंग का काम कर दिया जाएगा।

 

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *