बिहार में एक बड़ा रेल हा’दसा टल गया। दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस दुर्घ’टनाग्रस्त होते-होते बच गई। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के चिन्तामनपुर हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को आते देख पोल को ट्रैक पर छोड़ भाग खड़े हुए।
तेज र’फ्तार से आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में पोल फंस गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हाल्ट के पास रेलवे की पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा था। रेलवे की पटरी पर दर्जनों मजदूरों काम कर रहे थे। तभी दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस से जो तेजी से आ रही थी, उसकी आवाज वहां काम कर रहे ट्रैकमैन और मजदूरों ने सुनी।
इस दौरान मजदूर पटरियों पर पोल रखे हुए थे। ट्रेन तेजी से आ रहा था, जिसके बाद मजदूर पोल को लेकर भाग नहीं सके। उन्होंने पोल को पटरी पर ही छोड़ दिया।
पटरी पर पोल को देखकर ड्राइवर के होश होश उड़ गए, लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिसके बाद ये बड़ा हा’दसा होते-होते टल गया। इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह भी फैल गई और लोग बोगी से कुदने लगे। हालांकि बाद में जब उन्हें घटना के बारे में जानकारी मिली तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।
Be First to Comment