Press "Enter" to skip to content

हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों का बैग ले भागे चो’र, पुलिस पर मिलीभगत का लगाया आरो’प

पटना में चो’री की घट’नाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. शहर में एक दिन ऐसा नहीं जाता होगा जब चो’री की घट’नाएं ना होती हो. जगह-जगह रोज-रोज चो’री होने से पुलिस भी परेशान हो गई है, लेकिन चो’र है कि अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है. मंगलवार को हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही यात्री का बैग लेकर भागने का मामला सामने आया है.

यात्रियों ने पुलिस पर ही लगाया चो’री का आ’रोप
दरअसल, अगरतला से रानी कमलावती जाने वाली एक्सप्रेस के एसी बोगी से अचानक दो बैग लेकर अचानक दो लु’टेरे फ’रार हो गए. बैग के ऑनर जब तक कुछ समझते और ट्रेन से नीचे उतर कर लुटे’रे को पकड़ने का प्रयास करते हैं तब तक दोनों लुटे’रे फरार हो चुके थे.

लू’ट पी’ड़ित यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद आरपीएफ/जीआरपी सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब इन लोगों की मिलीभगत से हुआ है, लगातार आरपीएफ और जीआरपी के लोग ऐसी कोच में गस्ती कर रहे थे. बावजूद इसके लुटे’रे बैग से अटैच लोहे की जंजीर का’टकर बैग लेकर फरा’र हो गए,

लू’ट पी’ड़ित यात्री 6 डाक्टर एक साथ समूह में अगरतला से रानी कमलावती स्टेशन अगरतला-रानी कमलावती एक्सप्रेस से जा रहे थे, तभी हाजीपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही दो लुटे’रे उनके समूह का 2 बैग लेकर फरार हो गए जब तक वह शोर करते तब तक लुटे’रे नौ दो ग्यारह हो चुके थे.

घ’टना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
आरपीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पी’ड़ित यात्रियों की शि’कायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ट्रेन में चो’री करने वाले चो’र को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने यात्रियों को अश्वासन दिया कि अप’राधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *