पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना के धूमनगर गांव स्थित धूमनगर स्कूल के बच्चों के वि’वाद को लेकर दो पक्षों के अभिभावक आपस में भि’ड़ गए। घ’टना गुरुवार की दोपहर की है। इससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई।
स्कूल के शिक्षको के साथ भी अभिभावकों ने दुर्व्य’वहार किया। सूचना पर पहुंचे शिकारपुर थाना के एसआई बहादुर राय ने दोनो पक्षो को समझाकर मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की छमाही परीक्षा चल रही है। किसी बात को लेकर बच्चों के बीच वि’वाद हुआ। बात बच्चों के अभिभावकों तक पहुँच गई। थोड़ी देर में ही बच्चों के अभिभावक ला’ठी डं’डे से लैस होकर स्कूल पहुंच गए।
हंगामा बढ़ते देख स्कूल के प्रधान शिक्षक संदीप कुमार समेत अन्य शिक्षक अभिभावकों को समझाने लगे। इसपर शिक्षको के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। बाद में प्रधान शिक्षक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि बच्चों के आपसी विवाद पर बेलवा टोला और धूमनगर के अभिभावक उग्र हो गए थे। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गयी।
एसआई बहादुर राय ने बताया कि बच्चों के विवाद में अभिभावक कूद पड़े थे। अभिभावकों को समझाकर वापस भेज दिया गया है। साथ ही अभिभावकों को कड़ी हिदायत भी दी गयी है ताकि स्कूल में दोबारा इस घटना की पुनरावृत्ति नही हो सके। जिसके बाद से स्कूल की स्थिति सामान्य है। बीइओ कृष्णा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें नही दी गयी है।
Be First to Comment