Press "Enter" to skip to content

दरभंगा से हैदराबाद जाने से सस्ता दिल्ली से लंदन जाने का किराया, जानें

दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे महंगा हवाई अड्डा के रूप में उभर रहा है. छठ के बाद दरभंगा से टिकट लेकर महानगरों की यात्रा मुश्किल हो रही है.

दरभंगा एयरपोर्ट

हवाई किराया के मामले में दरभंगा एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी पीछे छोड़ दिया है. एक, तीन व पांच नवंबर को फ्लाइट से हैदराबाद जाने के लिए यात्रियों को 37542 रुपया में सीट बुक कराना पड़ रहा है. जबकि इसके मुकाबले दिल्ली से लंदन, सिंगापुर, दुबई, बैंकाक, मास्को, पेरिस की यात्रा सस्ता है.

तीन नवंबर को दिल्ली से लंदन का किराया करीब 24 हजार, सिंगापुर का 15 हजार, दुबई का 13 हजार, बैंकाक का 12 हजार तथा मास्को का 31 हजार है. लिहाजा विदेशों की यात्रा से भी महंगा दरभंगा से हैदराबाद का हवाई सफर हो गया है.

उड़ान योजना के तहत संचालित दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे महंगा एयरपोर्ट बनता जा रहा है. महंगा टिकट के कारण स्थानीय लोग यहां के बदले पटना से यात्रा को तरजीह देने लगे हैं.

आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. उस समय कहा गया था कि हवाई चप्पल पहनने वालों को भी अब हवाई सफर का अवसर मिलेगा.

योजना के तहत गरीब लोग कम पैसे में हवाई सफर करेंगे. पिछले कुछ दिनों से यहां से हवाई सफर करना काफी महंगा साबित हो रहा है. सामान्य दिनों में भी महंगा साबित हो रहा है. सामान्य दिनों में भी महंगा टिकट होने से दरभंगा से हवाई यात्रा करने में लोग संकोच करने लगे है.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from NationalMore posts in National »
More from STATEMore posts in STATE »
More from TravelMore posts in Travel »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *