पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड पर सासाराम के कुम्हऊ स्टेशन के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से यात्री ट्रेनों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। बिहार के गया से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिससे आप यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रद्द ट्रेनों में गया-महाबोधि एक्सप्रेस भी शामिल है। अगली व्यवस्था तक इन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। सासाराम के कुम्हऊ स्टेशन के पास बुधवार की सुवह करीब 6 बजे मालगाडी़ के 20 वैगन के दुर्घ’टनाग्रस्त होकर बिखर गए।
रद्द रहेगी ये ट्रेनें
पटरी डैमेज होने और अन्य कारणों से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। गया से प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगी। साथ ही गया से प्रस्थान करने वाली 03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल और डेहरी ऑन सोन से प्रस्थान करने वाली 03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल भी रद्द रहेंगी।
डेहरी ऑन सोन से पंडित दीन दयाल तक जाने वाली 03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से डेहरी आने वाली 03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
अचानक ट्रेनें रद्द हो जाने के कारण यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। जिन्हें आवश्यक काम से निकलना है उनके लिए मुश्किल हो गया है। कम आमदनी वाले और मजदूरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों और आमजन की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गये हैं।
Be First to Comment