पुलिस ने चो’री किए गए सामानों के साथ तीन अपरा’धियों को गिर’फ्तार किया गया है। रविवार को शेरघाटी अनुमंडल के शोभ बाजार में हुई चो’री की भीषण घ’टना का खुलासा हुआ।
शेरघाटी के पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार भारती ने बताया कि 17 अगस्त की रात शोभ बाजार की दो दुकानों गायत्री डिस्ट्रीब्यूटर और रंजन इलेक्ट्रोनिक्स से अज्ञात चो’रों ने दो लाख 95 हजार रुपये कैश के साथ 39 अदद मोबाइल और एक कलाई घड़ी आदि की चो’री कर ली थी। रंजन इलेक्ट्रोनिक्स से चुराए गए कुछ सामान नजदीक में ही फेंके हुए मिले थे। चोरी के इस मामले की रिपोर्ट बाराचट्टी थाने में दर्ज करायी गई थी।
तकनीकी सेल के कर्मियों को मिले थे सुराग
डीएसपी ने बताया कि पुलिस के तकनीकी सेल के कर्मियों को मिले सुराग के बाद जब औरंगाबाद जिले के कुसुमा गांव के छोटू चौधरी को गिर’फ्त में लिया गया तो चो’री गए मोबाइल फोन औरंगाबाद जिले के कुसुमा गांव की चाहत मोबाइल दुकान और मदनपुर के शिवानी मोबाइल सेंटर से बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने मोबाइल दुकान चलाने वाले मदनपुर थाने के आट गांव के दो भाइयों नीतीश और राकेश को भी गिर’फ्तार कर लिया है। डीएसपी का कहना था कि बतासी गांव में अनिल पासवान के घर से भी चोरी का एक मोबाइल फोन और घड़ी बरामद की गई है। इस कांड का अनुसंधान सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार कर रहे थे।
Be First to Comment