Press "Enter" to skip to content

पटना: पीडीसीए के अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल में 22 खिलाड़ियों का चयन

आगामी घरेलू सत्र के लिए होने वाले बिहार अंडर-19 टीम के लिए पटना जिला के संभावित क्रिकेटरों का चयन कर लिया गया है। राजेंद्र नगर के रोड नम्बर सात के शाखा मैदान पर मंगलवार को आहूत चयन ट्रायल के उपरांत क्रिकेटरों के नामों की घोषणा पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के सदस्य रहबर आबदीन ने की।

पीडीसीए के अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल में 22 खिलाड़ियों का चयन

उन्होंने बताया कि बीसीए के ओर से होने वाले ट्रायल के लिए पटना जिला क्रिकेट की 22 खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। टीम में 2 विकेट कीपर के अलावा बल्लेबाज और गेंदबाजों का चयन किया गया है। कहा कि क्रिकेट के होनहार अब राज्य की टीम में दावेदारी पेश करेंगे। ट्रायल में 22 खिलाड़ियों के अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में भी रखा गया है।

संभावित टीम : यशस्वी शुक्ला, शिवम, विराट पांडेय, हैप्पी, मुहम्मद अहसन राजा, अभिनव सिंह, उत्कर्ष, शांतनु चंद्रा, हर्षराज, अमन गोस्वामी, पीयूष यादव, साहिल रतन, बासित राशिद, अमृतांशु राज, रंजन, अनिमेश, रवि राज, आकाश राज, आदित्य शिवम और ऋषभ भारद्वाज

 सुरक्षित खिलाड़ी: आकाश वर्मा, मीर हमजा आलम, कुमार जयवर्धन सिंह, गौरव।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *