Press "Enter" to skip to content

मोदी के बाद सोनिया गांधी को पीएम बनाएगी बीजेपी, केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार पलटवार किया। बीजेपी की ओर से यह आरोप लगाए जाने पर कि ‘आप’ मेधा पाटकर को गुजरात में सीएम उम्मीदवार बना सकती है, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी मोदी के बाद सोनिया गांधी को पीएम बनाने जा रही है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर यह बात कहते हुए कहा कि यह मेरा आरोप है बीजेपी पर और आप में हिम्मत हैं तो उनसे इस पर सवाल करें।

भाजपा के नेताओं का कहना है कि गुजरात और नर्मदा विरोधी मेधा पाटकर को सीएम चेहरे को रूप में प्रॉजेक्ट किया जा रहा है? एक पत्रकार की ओर से यह सवाल पूछने पर केजरीवाल ने कहा, ”मैंने सुना है कि मोदी जी के बाद भाजपा वाले सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बना रहे हैं। इस पर उनसे पूछना क्या कहेंगे वो। मेरे प्रश्न को पूछना उनसे, थोड़ी हिम्मत करना आप, मैं जानता हूं डर लगेगा आपको। अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछना कि अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आप मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाने जा रहे हैं। उनका इस पर क्या कहना है।”

मेधा पाटकर को बैकडोर से सीएम कैंडिडेट बनाए जाने को लेकर एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ”मैं भी तो यही कह रहा हूं कि बीजेपी बैकडोर से सोनिया गांधी को सीएम बनाने जा रही है। मेरा यह कहना है कि इस तरह के तर्क-कुतर्क से जनता का भला नहीं होने वाला। बीजेपी हार रहा है, कभी वह मेधा पाटकर को लेकर आएंगे बीच में किसी किसी और को। बीजेपी ने 27 साल में कुछ नहीं किया।” केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में सभी सीटों पर लड़ने जा रही है।

यदि आप की सरकार बनती है तो क्या केजरीवाल गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे? और यदि नहीं बने तो क्या रिमोट पर सरकार चलेगी? इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ”कोई रिमोट पर नहीं चलेगी। गुजरात के छह करोड़ लोग तय करेंगे कि कि उन्हें क्या चाहिए। आज सरकार दिल्ली से चलती है, रोज मुख्यमंत्री बदल देते हैं, इनके पास मुख्यमंत्री बनाने लायक आदमी नहीं है। यह बताइए विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री किसने बनाया, भूपेंद्र पटेल को किसने बनाया, जनता ने तो नहीं बनाया। दिल्ली वालों ने बनाया। ऐसे दिल्ली से सरकार नहीं चलेगी।” यह पूछने पर कि गुजरात का केजरीवाल कौन होगा, दिल्ली के सीएम ने हंसते हुए कहा कि समय पर बताया जाएगा, जनता तय करेगी।

Share This Article
More from GUJARATMore posts in GUJARAT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *