बेगूसराय में बरौनी रेल थाने की पुलिस ने श’राब त’स्करी के आरो’प में एक लॉ के छात्र को गिर’फ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गरीब रथ एक्सप्रेस में उक्त छात्र सफर कर रहा था और इनके सीट के नीचे एक बैग में 33 बोतल श’राब रखी हुई थी । वहीं पुलिस ने छात्र के द्वारा पुलिस वालों के साथ अभ’द्र पूर्ण व्यवहार का भी आरो’प लगाया है।
युवक की पहचान सहरसा जिले के सोहर बाजार निवासी सुबोध कुमार के रूप में की गई है। उक्त छात्र ने पुलिस वालों पर मारपीट के आ’रोप सहित जब’रन शरा’ब मामले में फंसाने की बात कही है ।
बताया जा रहा है कि जैसे ही गरीब रथ एक्सप्रेस बरौनी प्लेटफार्म पर रुकी तो रेल पुलिस के द्वारा गाड़ी की चेकिंग शुरू की गई। इसी क्रम में बरौनी रेल पुलिस के जवानों ने जी-6 बोगी में जांच पड़ताल शुरू की तो सुबोध कुमार के सीट के नीचे एक बैग रखा हुआ था और सुबोध कुमार नींद में थे । जब पुलिस वालों ने उन्हें जगाया तो सुबोध कुमार के द्वारा अभद्र पूर्ण व्यवहार किया गया और जब बैग की जांच की गई तो उसमें 33 बोतल शराब पाया गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है एवं कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Be First to Comment