Press "Enter" to skip to content

बांका में स्नान के दौरान डू’बी तीन बच्ची, ग्रामीणों ने दो बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला, एक की मौ’त

बांका जिले के रजौन इलाके में सोमवार की सुबह चांदन नदी में स्नान के दौरान तीन बच्ची डू’ब गई। इसमें से एक की मौ’त हो गई, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 12 वर्षीय सुजाता कुमारी रजौन थाना क्षेत्र के डरपा गांव के संजय मंडल की पुत्री थी। जबकि रूचि कुमारी और दीक्षा कुमारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।

Accident Three People Died Due To Drowning In Banka During Bath Including  Two Girls And One Youth Ann | हादसाः बांका में तीन लोगों की डूबने से हुई मौत,  मरने वालों में

गांव के लोगों ने बताया कि कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर सोमवार की सुबह गांव के कुछ बच्चे स्नान करने के लिए चांदन नदी चले गए थे। सुजाता कुमार, रूचि कुमारी और दीक्षा कुमारी भी इन बच्चियों के चांदन नदी स्नान करने चली गई थी। इस बीच भदरिया घाट के पास पैर फिसलने से तीनों गहरे पानी में चली गई।

शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बचाया

तीनों बच्चियों को भदरिया घाट पर डूबता देख वहां स्नान कर रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घाट किनारे काम कर रहे ग्रामणी वहां पहुंचे और रूचि कुमारी और दीक्षा कुमारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन सुजाता कुमारी का पता नहीं चल रहा था।

इसके बाद जाल की मदद से सुजाता कुमारी के शव को बाहर निकाला गया। इस बीच सूचना मिलते ही रजौन थाना की पुलिस गांव पहुंच गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नदी में स्नान करने के दौरान यह हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from BANKAMore posts in BANKA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *