यूपी की तरह बिहार में भी इन दिनों बुलडोजर यानि जेसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. बिहार सरकार कभी अतिक्रमण तो कभी श’राब माफि’याओं के खिला’फ बुलडोजर का खूब इस्तेमाल कर रही है.
इसी क्रम में बुधवार को शरा’बबंदी वाले बिहार में करोड़ों की ज’ब्त शरा’ब पर बुलडोजर से वा’र किया गया और गोपालगंज के सबेया हवाई अड्डा पर हजारों लीटर दे’सी और वि’देशी श’राब की बोत’लों को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेसीबी का इस्तेमाल कर न’ष्ट किया गया.
बता दें, गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल में अगस्त महीने में हथुआ अनुमंडल के 8 थानों में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर दे’शी और विदेशी श’राब जब्त किए गए थे.
फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत जेसीबी चलवाई गई मजिस्ट्रेट की निगरानी में 9100 से ज्यादा देशी और विदेशी श’राब को जेसीबी चलवाकर इसे नष्ट किया गया. श’राब को नष्ट करने के बाद खाली बोतलों को गड्ढा खुदवाकर जमींदोज़ कर दिया गया. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर इसे कोर्ट के साथ साथ डीएम को भी सौंपा गया.
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी थानों में जब्त शराब को नष्ट करने के आदेश मिले हैं. मजिस्ट्रेट की निगरानी में कानूनी प्रक्रिया के तहत शराब को जेसीबी चला कर नष्ट किया जा रहा है.. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. इधर पुलिस का साफ कहना है कि शराब तस्करों को इलाके में पनाह नहीं दी जाएगी.
सबेया फिल्ड में जब्त शराब का विनष्टिकरण हुआ. हथुआ अनुमंडल के एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि कटेया, भोरे, फुलवरिया, मीरगंज, उचकागांव, श्रीपुर, हथुआ थाना में जब्त 9144 लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कटेया थाना में 3820, भोरे थाना में 1944, फुलवरिया थाना में 903, मीरगंज थाना में 1475, उचकागांव थाना में 20 , श्रीपुर ओपी थाना में 557, हथुआ थाना में 421 लीटर शराब विनष्टिकरण किया गया.
Be First to Comment