बिहार में शरा’बबंदी को लेकर स’ख्त कानून होने के बावजूद धं’धेबाज दा’रू की त’स्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. श’राब त’स्कर रोज नए-नए रास्ते तलाश रहे हैं. गोपालगंज जिले से श’राब तस्’करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. धं’धेबाज नदी के रास्ते श’राब की तस्’करी करने में जुटे हैं.
गंडक नदी के जरिये तस्कर शराब की खेप को उत्तर प्रदेश से बिहार लाने की फिराक में लगे रहते हैं. गंडक नदी से श’राब की त’स्करी करने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने घेरेबंदी की थी. श’राब तस्’करों ने जैसे ही टीम को देखा तो वे नाव पर ही शरा’ब की खेप को छोड़कर गंडक नदी में कूद गए और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
गंडक नदी के रास्ते बिहार में श’राब की त’स्करी धड़ल्ले से हो रही है. गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से नाव से लाई जा रही शराब की खेप को जब्त किया है. त’स्कर अंधेरे का फायदा उठाकर गंडक नदी में कूदकर भाग निकले.
उत्पाद विभाग की टीम ने नाव से 16 कार्टन देसी और विदेशी शराब जब्त की है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी से गंडक नदी के रास्ते शराब लाने की सूचना के बाद जादोपुर थाने के मेहंदिया के पास नदी में घेराबंदी की गई थी.
वहां से रविवार की रात बारिश के बीच शराब की खेप को ले जाते देखकर तस्करों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. नाव को जब्त कर लिया गया है. नाव से लगभग 550 बोलत शराब बरामद की गई है. इसका मूल्य एक लाख रुपये बताया जा रहा है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बिहार-यूपी के चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाने के बाद शराब तस्करों ने नदी का रास्ता तस्करी के लिए चुना है.
हालांकि, मोटर बोट से गंडक नदी में नजर रखी जा रही है. सुबह, शाम और रात में उत्पाद टीम गंडक नदी में गश्ती कर रही है. वहीं, फरार शराब तस्करों की जानकारी जुटाकर उनपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गोपालगंज में इसके पहले भी नाव से शराब की तस्करी का खुलासा हो चुका है. जून महीने में चार नाव को भारी मात्रा में शराब के साथ जब्त किया गया था.
Be First to Comment