पूर्णिया : नगर निगम वार्ड 27 स्थित नूरी नगर की महिलाओं ने जलजमाव की समस्या का लेकर अरबिया कॉलेज रोड को जाम कर प्रदर्श’न किया गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रोड पर ईंट रखकर जमकर हंगामा किया ।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के 27 वार्ड के जन प्रतिनिधि के भाई के द्वारा नाले का अतक्रिमण करने के कारण करीब 5 माह से रोड पर पानी जमा हो जाता है।
इससे रोड पर पानी जमा होने के कारण गंदगी का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने के बाद परेशानी और बढ़ जाती है। कीड़े मकोड़े, सांप बिच्छु का डर रहता है। छोटे छोटे वाहन भी इधर आना नहीं चाहते हैं।
प्रदर्शनकारी बुजुर्ग महिला ने कहा कि सड़क पर घुटना भर पानी जमा रहने के कारण स्कूल जाने की परेशानी सामने आने लगती है। महिलाओं के प्रदर्शन को देखकर जन प्रतिनिधि के भाई नाले के ऊपर रखे ईट को हटा लिया। सहायक खजांची हाट थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया गया।
Be First to Comment