Press "Enter" to skip to content

पासवान जाति के चौकीदार की ह’त्या पर भ’ड़के चिराग पासवान, नीतीश कुमार को दी चुनौती

खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के हथबन गांव में रविवार की रात ड्यूटी के दौरान अपरा’धियों के द्वारा चौकीदार की ह’त्या के बाद पी’ड़ित परिवारवालों से मिलने के लिए सासंद चिराग पासवान खगड़िया पहुंचे .

खगड़िया में हुई घटना के बाद चौकीदार के परिजनों को सांत्वना देते चिराग पासवान

चिराग ने पीड़ित परिवारवालों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और परिवार के लोगों को को ढाढस बंधाया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिराग पासवान जमकर भड़के. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय भी है बाबजूूद अपराध पर काबू पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं.

चौकीदार जयनारायण पासवान की हत्या पर भड़के चिराग पासवान ने कहा कि नियम के अनुसार चौकीदार से काम नहीं लिया जा रहा है. चौकीदार में सबसे ज्यदा पासवान जाति के ही हैं ऐसे में यदि सभी चौकीदार समाज एक हो गया तो उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छिपने के लिए जगह नहीं मिलेगी.

चिराग पासवान ने कहा कि अलौली थाना प्रभारी नियम को अलग रखकर अपनी मनमानी करते हुए जब न तब मारे गए चौकीदार को ड्यूटी पर बुला  लेता था. इस घटना के बाद खगड़िया एसपी को जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए. मालूम हो कि खगड़िया के अलौली प्रखंड के हथबन गांव  में रविवार की देर शाम दो चौकीदारों जयनारायण पासवान और श्याम सुंदर शाह को गोली मारी गई थी.

दोनों चौकीदार हथबन गांव के बांध पर ड्यूटी दे रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी जिसके बाद दोनों चौकीदारों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया लेकिन जब स्थिति गंभीर होते जा रही थी तो बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेगूसराय भेजा गया लेकिन रास्ते में ही एक चौकीदार जयनारायण पासवान की मौत हो जाती है, जबकि दूसरे चौकीदार का इलाज अभी भी चल रहा है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *