नवादा रग्बी एसोसिएशन और रग्बी खिलाड़ी और नवादावासियों ने आरती का नवादा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया. इस दौरान आरती ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. स्वागत के दौरान आरती के नाम पर नारे भी लगे.
नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनके चाहने वालों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उन्हें आगे भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
रग्बी एसोसिएशन और खिलाड़ियों ने आरती का जोरदार स्वागत करते हुए नगर भ्रमण कराया और स्थानीय हरिशचंद्र स्टेडियम में आरती को एक बार फिर से सम्मानित किया गया.
बता दें कि आरती ने इससे पहले भी जूनियर एशियन चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियन बनाया था. मगर इस बार भारत की टीम सिंगापुर से मैच हार गई और इस बार उसे सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 6 और 7 अगस्त को यह टूर्नामेंट आयोजित हुआ था. इसमें बिहार की दो बेटियां नवादा की आरती और नालंदा की श्वेता साही ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता बनाया.
नवादा की बेटी आरती का कहना है कि एक बार फिर से उन्हें यह सम्मान पाकर अच्छा लगा और वह आगे भी इसी तरह का खेल जारी रखेगी.
Be First to Comment