श्रावणी मेला 2022 के दौरान एक तरफ जहां कांवरियों का हुजूम सुल्तानगंज गंगा घाट पर उमड़ रहा है वहीं अब नई सीढ़ी घाट पर मगरमच्छ मिलने से हड़कं’प मच गया।
कांवरियों के अंदर एक भय का माहौल बन गया है. शुक्रवार को पक्की सीढ़ी घाट पर स्नान करने से कुछ श्रद्धालुओं को रोका गया और बैरिकेडिंग की गयी. मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर प्रशासनिक पदाधिकारी भी घाट पर पहुंच गये.
सुल्तानगंज में पर्यटन विभाग की ओर से जो नया गंगा घाट बनाया गया है वहां कुछ दिनों से मगरमच्छ देखा जा रहा है. शुक्रवार को भी स्नान कर रहे कुछ लोगों की नजर मगरमच्छ पर गयी. हालांकि ये घाट किनारे से काफी दूर था. सूचना मिलने पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बीडीओ, सीओ, पुलिस पदाधिकारी घाट पर पहुंचे और जायजा लिया.
सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. पहले इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहा कि गंगा में मगरमच्छ देखा गया है या घड़ियाल. लेकिन जब मगरमच्छ ने मुंह खोला तो यह स्पष्ट हो गया कि घाट पर मगरमच्छ ही घूम रहा है. जिसके बाद बैरिकेडिंग की गयी.
वन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि कहलगांव के बटेश्वर स्थान से अजगैवीनाथ मंदिर तक डॉल्फिन सेंचुरी है. मगरमच्छ की सूचना भी विभाग को पत्र के माध्यम से दी गयी है. वहीं मांग की गयी है कि लोगों की सुरक्षा के लिए एक स्थायी टीम प्रतिनियुक्त किया जाए. सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था मांगी गयी है.
Be First to Comment