Press "Enter" to skip to content

भोजपुर में इलाज कराने आई थी महिला, उच्चकों ने गले पर डाला हाथ, सोने का चेन उड़ाया

आरा सदर अस्पताल में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई। जब सदर अस्पताल परिसर स्थित दवा वितरण काउंटर पर दवा लेने के लिए लाइन में खड़ी एक महिला के गले से उच्चकों ने सोने का चेन उड़ा लिया।

इलाज कराने आई थी महिला, तभी उच्चकों ने गले पर हाथ डाला | The woman had come  for treatment, then the high officials put their hands on the neck - Dainik  Bhaskar

गले से सोने के चैन उड़ते ही महिला अभी पीछे पलट कर देख ही रही थी। तब तक उचक्का लापता हो गया। जिसके बाद भुक्तभोगी महिला वहां मौजूद लोगों एवं सुरक्षा कर्मियों से रो-रोकर उचक्के के बारे में पूछती रहे लेकिन किसी ने भी उस उचक्के को भागते हुए नहीं देखा।

जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी महिला मूल्य रूप से रोहतास जिला के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी निवासी रजनीश तिवारी की 42 वर्षीया पत्नी बबीता तिवारी है।

वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ला में कई वर्षों से रहते हैं। इधर भुक्तभोगी महिला बबीता तिवारी ने बताया कि वह आज सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में एक नंबर रूम में अपना चर्म रोग का इलाज कराने के लिए आई थी।

इसके बाद डॉक्टर द्वारा दवा लिखे जाने के बाद वह सदर अस्पताल परिसर के दवा वितरण काउंटर पर लाइन में दवा लेने के लाइन लिए लगी हुई थी एवं वह अपने गले में एक सोने का चेन पहनी हुई थी। उसी दरमियान उक्त उच्चके द्वारा उनके गले से सोने का चैन उड़ा लिया गया।इस घटना के बाद स्थानीय थाना सूचना पाकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *